¡Sorpréndeme!

जयपुर में एक घंटे तेज बारिश के बाद सड़कें जलमग्न

2019-08-06 1,131 Dailymotion

जयपुर. पिछले कई दिनों में प्रदेश में रुक रुककर जारी बारिश के तापमान में भी उतार चढ़ाव लगातार जारी है। मंगलवार को भी जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई। जिससे लोगों के गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं, जयपुर में बीती रात तापमान 1.2 डिग्री गिरकर 26.1 डिग्री तक पहुंच गया। सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 29.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, जोधपुर और फालोदी में बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के 17 शहरों में अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है।